PM Modi Security Breach: SSP फिरोजपुर को ठहराया गया चूक का जिम्मेदार, SC बोला- नहीं निभाई गयी सही से ड्यूटी
पंजाब में हुई प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिरोज़पुर के SSP हरमनदीप सिंह हंस (Harmandeep Singh Hans) को घटना का जिम्मेदार माना है। कोर्ट का कहना है कि हंस अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पाए हैं। SC का कहना है कि इसकी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार दोनों को भेजी जाएगी। कोर्ट ने जनवरी में जांच के लिए समिति गठित की थी। अब बुधवार को प्रदेश के नये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया था।
क्या था पूरा मामला आइये जानते हैं
दिनांक 5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर थे, जहाँ प्रदर्शनकारियों द्वारा उनका रास्ता रोके जाने के चलते उन्हें हुसैनीवाला से 30 किमी दूर व 20 मिनट तक फसे रहना पड़ा था। आपको बताते चले कि इसके घटना के चलते पीएम मोदी बगैर कार्यक्रम में शामिल हुए ही वापस लौट गए थे। इस घटना के बाद जमकर सियासी बवाल भी हुआ था। पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर गृहमंत्री की तरफ से तीन सदस्यीय समिति भी गठित की गई थी. वहीं केंद्र सरकार और भाजपा (BJP) ने भी राज्य सरकार को सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार ठहराया था। वहीँ पंजाब सरकार का कहना था, कि पीएम मोदी ने अंतिम समय पर अपना रास्ता बदला था।
इस ख़बर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए क्लिक पर क्लिक करेंः-
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News